GK in Hindi 2020 - हिंदी सामान्य ज्ञान और Current Affairs in hindi.
Viral GK in Hindi: You can Read Interesting GK Facts, GK in Hindi, Questions Answers in Hindi, important events, famous personalities, science and technology, geography, history, economics, arts & literature, Today Current Affairs in Hindi and much more.
प्रश्न 1: घड़ी में तीन सुईया ही क्यों होती है?
उत्तर: सही जवाब कुछ घड़ियों में 6 सुईयां भी होती है जिसे Minutes Sub DialDial, Hour Sub Dial, और Small Second Sub Dial कहते हैं. सही समय को मापने के लिए घड़ी में तीन सूईयां होती है, जिनमें घंटे की सुई, मिनट की सुई और सेकंड की सुई शामिल है.प्रश्न 2: भारत में अब तक कितने लोगों ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है?
उत्तर: भारत में अब तक 6 लोगों ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता है जिसमें नंबर एक रीता फारिया, सेकंड नंबर ऐश्वर्या राय, नंबर तीन डायना हेडन, नंबर 4 युक्ता मुक्ति, नंबर 5 प्रियंका चोपड़ा, नंबर 6 मानुषी चिल्लर है.
प्रश्न 3: शेयर मार्केट क्या होता है?
उत्तर: सही जवाब शेयर मार्केट जहां कंपनीस के शेयर खरीदे बेचे जाते हैं जिसका मतलब यह है कि अगर उस कंपनी को भविष्य में मुनाफा होगा तो आपके पैसे भी दुगने होंगे और अगर घाटा हुआ तो एक पैसा भी नहीं मिलेंगे. किसी कंपनी का शेयर खरीदने का मतलब यह है कि उस कंपनी का हिस्सेदार बन जाना.GK in Hindi | General Knowledge Question and Answer In Hindi.
प्रश्न 4: श्रीलंका का राष्ट्रीय खेल क्या है?
उत्तर: सही जवाब खेल मंत्रालय ने वॉलीबॉल को श्रीलंका का राष्ट्रीय खेल का नाम दिया है लेकिन श्रीलंका में क्रिकेट सबसे पहले लोकप्रिय खेल है.प्रश्न 5: सरकार हमसे टैक्स क्यों लेती है?
उत्तर: सही जवाब टैक्स का मुख्य उद्देश्य है जनता को वस्तु और सेवा उपलब्ध कराना है जैसे सड़क सार्वजनिक शौचालय, सार्वजनिक यातायात आदि है यानि जनता की सुविधा के लिए जनता से वसूले जाने वाली राशि को टैक्स का नाम दिया गया है.प्रश्न 6: Candy Crush गेम में कुल टोटल कितने लेवल है?
उत्तर: सही जवाब कैंडी क्रश Saga गेम में 436 एपिसोड और 6545 Levels है.GK Questions in HindiHindi | Rochak Jankari in Hindi | Rochak GK in Hindi
प्रश्न 7: कोरोना वायरस से बचाव के लिए कौन सा मास्क पहनना चाहिए?
उत्तर: सही जवाब FFP3 मास्क सबसे अच्छी क्वालिटी का मास्क है इसमें फिल्ट्रेशन 99% और लीकेज लगभग 2% तक होती है.प्रश्न 8: क्या बंदूक की गोली पानी में भी इसी रफ्तार से काम करती है?
उत्तर: सही जवाब जी नहीं, एक रिसर्च में जब एक गोली निकली तब इसकी रफ्तार 1113 किलोमीटर प्रति घंटा की की थी लेकिन पहले गुब्बारे में जाते ही इसकी स्पीड 659 किलोमीटर प्रति घंटा ही रहेगी दूसरे में 343 और चौथे गुब्बारे में इसकी स्पीड जीरो होगी. पानी में गोली की रफ्तार कम हो जाती है.GK Question Answer in Hindi.
प्रश्न 9: फेसबुक (Facebook) पर डिस लाइक (Dislike) का बटन क्यों नहीं होता?
उत्तर: सही जवाब मार्क जुकरबर्ग ने कहा " मुझे नहीं लगता कि फेसबुक (Facebook) पर किसी वोटिंग सिस्टम की जरूरत है " जिसमें पोस्ट को अच्छा या खराब बताया जाए क्योंकि किसी प्रिय की मौत या दुर्घटना पर डिस लाइक का बटन उचित नहीं लगता. जिससे उसकी भावनाओं को ठेस पहुंचे.प्रश्न 10: कोरोना वायरस का नाम कोरोना क्यों रखा गया?
उत्तर: कोरोना वायरस (COVID-19) का नाम लैटिन शब्द से मिला है लेकिन में कोरोना शब्द का मतलब क्राउन (Crown). इस वायरस की सतह पर भी क्राउन की तरह स्पाइक्स सीरीज बनी होती है यहीं से इसे कोरोना का नाम मिला है.
0 Comments