Recents in Beach

GK in Hindi 2020 Part 5: Rochak Jankari in Hindi Images | Current Affairs in Hindi

GK in Hindi 2020 - Rochak Jankari in Hindi, हिंदी सामान्य ज्ञान और Current Affairs in hindi.


Viral GK in Hindi: You can Read Interesting GK Facts, GK in Hindi, Questions Answers in Hindi, important events, famous personalities, science and technology, geography, history, economics, arts & literature, Today Current Affairs in Hindi and much more.

GK in Hindi 2020 Part 5: Rochak Jankari in Hindi Images | Current Affairs in Hindi

प्रश्न 1: पृथ्वी के कॉर्नर पर कौन सा शहर है?

उत्तर: सही जवाब दक्षिण पश्चिम के कई नक्शों में 4 कॉर्नस है जहां 4 राज्यों के नाम मिलते हैं, जिनके नाम Arizona, New Maxico, Utah or Colorado है.

GK in Hindi 2020 Part 5: Rochak Jankari in Hindi Images | Current Affairs in Hindi

प्रश्न 2: मिर्गी की बीमारी कैसे होती है?

उत्तर: सही जवाब मिर्गी की बीमारी एक यह न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है जिसमें मस्तिष्क में किसी गड़बड़ी के कारण बार-बार दौरे पड़ते हैं जिसके मुख्य कारण है सिर पर चोट लगना, दिमागी बुखार आना, दिमाग में कीड़े की गांठ बनना ब्रेन ट्यूमर और ब्रेन स्ट्रोक, शराब और नशीली दवाइयों का ज्यादा सेवन करना आदि शामिल है.

GK in Hindi 2020 Part 5: Rochak Jankari in Hindi Images | Current Affairs in Hindi


यह भी पढ़ें:

प्रश्न : कोरोना वायरस का नाम कोरोना क्यों रखा गया?

GK in Hindi | General Knowledge Question and Answer In Hindi.


प्रश्न 3: रोजाना सोयाबीन की बड़ी खाने से क्या नुकसान होता है?

उत्तर: डॉक्टर्स का कहना है कि रोजाना सोयाबीन की बड़ी का सेवन करने से पुरुषों में सेक्सुअल पावर कम हो जाता है इससे उनके हार्मोनस, लिबिडो पॉवर, स्पर्म संख्या और प्रजनन क्षमता के स्तर पर प्रभाव पड़ सकता है.

GK in Hindi 2020 Part 5: Rochak Jankari in Hindi Images | Current Affairs in Hindi

प्रश्न 4: दुनिया का सबसे महंगा फल कौन सा है?

उत्तर: सही जवाब दुनिया का सबसे महंगा फल युबरी खरबूजा (Yubri Melon) है जिसकी कीमत $13500  यानी लगभग 10 लाख रुपए है.

GK in Hindi 2020 Part 5: Rochak Jankari in Hindi Images | Current Affairs in Hindi


यह भी पढ़ें:

प्रश्न : फेसबुक पर डिस लाइक का बटन क्यों नहीं होता?

General Knowledge Question Answer in Hindi | Rochak GK in Hindi.


प्रश्न 5: अगर हम कोलगेट खा ले तो क्या होगा?

उत्तर: सही जवाब यूएस नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार यदि आप एक पूरा टूथपेस्ट खा ले तो आपके पेट में असहनीय दर्द होगा लेकिन आप बच जाएंगे और अगर आप सिर्फ ब्रश करने के लिए उपयोग में लिए टूथपेस्ट निगलने से कुछ नहीं होगा.

GK in Hindi 2020 Part 5: Rochak Jankari in Hindi Images | Current Affairs in Hindi

प्रश्न 6: लोग गालियां क्यों देते हैं?

उत्तर: सही जवाब सामने वाले व्यक्ति पर अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए अधिकतर लोग गालियां देते हैं अपने मन के क्रोध को दर्शाने के लिए और खुद के भावनाओं पर नियंत्रण न रखने के कारण भी गालियां देते हैं.

GK in Hindi 2020 Part 5: Rochak Jankari in Hindi Images | Current Affairs in Hindi

यह भी पढ़ें:

प्रश्न : क्या रात में इत्र लगाने से भूत प्रेत चिपकते हैं?

GK Questions in Hindi | Rochak Jankari in Hindi | Rochak GK in Hindi.


प्रश्न 7: सबसे पहले कोरोना वायरस किसे हुआ?

उत्तर: सबसे पहले वुहान सेंट्रल अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ 34 वर्षिय चीनी डॉक्टर Li Wenliang  ने कोरोना वायरस की जानकारी दी थी लेकिन उनके दावों को खारिज कर दिया गया और वायरस से संक्रमित होने के बाद उनकी मृत्यु हो गई.

GK in Hindi 2020 Part 5: Rochak Jankari in Hindi Images | Current Affairs in Hindi

प्रश्न 8: क्या 29 अप्रैल को पृथ्वी खत्म हो जाएगी?

उत्तर: सही जवाब नासा ने कुछ दिनों पहले यह सूचना दी थी कि एक उल्कापिंड 29 अप्रैल 2020 को पृथ्वी के पास से गुजरेगा इस दौरान पृथ्वी से इसकी दूरी करीब 4 मिलियन मील होगी. लेकिन एक न्यूज़ पेपर में इसे पृथ्वी से टकराने की अफवाह छापी थी जो गलत न्यूज़ है.

GK in Hindi 2020 Part 5: Rochak Jankari in Hindi Images | Current Affairs in Hindi

रोचक जानकारी, हिंदी सामान्य ज्ञान और Current Affairs in Hindi 2020.


प्रश्न 9: बंदूक हमेशा काली क्यों होती है?

उत्तर: सही जवाब जिस स्टील से बंदूक की बैरल बनाई जाती है वह बहुत आसानी से जंग खा जाती है, ना केवल गिला होने से बल्कि उंगली के निशान जैसी चीजों से इसीलिए एक ऐसी प्रक्रिया है जिसे "Bluing" के रूप में जाना जाता है जिसे सामान्य उपयोग में बंदूक की जंग रोकने के लिए अविष्कार किया गया था.

GK in Hindi 2020 Part 5: Rochak Jankari in Hindi Images | Current Affairs in Hindi

प्रश्न 10: क्या कोरोना वायरस जानवरों को भी होता है?

उत्तर: सही जवाब हांगकांग के 60 वर्षीय महिला मरीज के कुत्ते को भी कोरोना वायरस हो चुका है इस कुत्ते को अलग पशु केंद्र में रखा गया है इंसान से जानवर में भी कोरोना वायरस फैल सकता है.

GK in Hindi 2020 Part 5: Rochak Jankari in Hindi Images | Current Affairs in Hindi


यह भी पढ़ें: 

प्रश्न : विदेशी लोगों के बाद सुनहरे ब्राउन क्यों होते हैं?
प्रश्न : ज्यादा देर धूप में खड़े रहने से हमारे शरीर का खून सूखता है?
प्रश्न : क्या बढ़ती उम्र के साथ हमारी हाइट भी कम होती है?

GK Ke Question पढ़ने के लिए Viral GK in Hindi Blog को Subscribe करें जिससे नए GK Question Answers की अपडेट मिल सके.

Post a Comment

0 Comments