Recents in Beach

Viral GK in Hindi - क्या कोरोना वायरस (COVID-19) से बचने के लिए मास्क जरूरी है?


General knowledge in Hindi, Viral GK in Hindi, हिंदी सामान्य ज्ञान

प्रश्न 1: भारत का सबसे पहला न्यूज़पेपर कब और कौन सा छपा था.

उत्तर: भारत का पहला न्यूज़ पेपर 29 जनवरी 1780 को छपा था जो कि "द बंगाल गजट" या बंगाल गजेटिअन इनके नाम से था.

प्रश्न 2: सवाल नंबर दो क्या रात में इत्र लगाने से भूत प्रेत चिपकते हैं?

उत्तर: शास्त्रों के अनुसार रात का समय नकारात्मक शक्तियों का होता है अगर कोई व्यक्ति की रात के समय परफ्यूम लगाता है तो उसउसके शरीर की खुशबू से नकारात्मक शक्तियां उसकी ओर आकर्षित होने लगती है यही होने लगती है यही कारण है कि शास्त्रों में परफ्यूम लगाना वर्जित बताया गया है.

General Knowledge in Hindi | GK in Hindi | हिंदी सामान्य ज्ञान.


प्रश्न 3: क्या कपिल शर्मा को सच में इंग्लिश नहीं आती है?

उत्तर: कपिल शर्मा ने अपनी पढ़ाई हिंदू कॉलेज अमृतसर से की अपने शो में उन्होंने काफी बार इस बात का स्वीकार भी किया है.

प्रश्न 4: शादी के बाद सिर्फ लड़कियां ही घर क्यों छोड़ती है लड़के क्यों नहीं?


उत्तर: यदि दुल्हा शादी करके दुल्हन को वहीं छोड़ आए तो यह वैदिक वे धर्म के अनुसार एक पाप के समान है कन्यादान करते समय एक पिता केवल अपनी पुत्री को दान में नहीं देता बल्कि अपनी जिम्मेदारियों को समाप्त करते हुए होने वाले दुल्हे को अपनी बेटी सौंप देता है.

प्रश्न 5: किस देश में एक भी मच्छर नहीं है?

उत्तर: फ्रांस और आइसलैंड, आइसलैंड नोर्थ एटलांटिक ओशिनिया में मच्छर नहीं पाये जाते हैं लेकिन फ्रांस के दक्षिणी हिस्से में थोड़े से मच्छर पाये जाते हैं दुनिया के बाकी देशों की तुलना में यहाँ कम मच्छर है.

Most Important General Knowledge Questions in Hindi.


प्रश्न 6: सर्दियों में हमारी स्किन क्यों फट जाती है?

उत्तर: सर्दियों में खुश्क हवाओं के चलने से हमारी स्किन के साथ हमारे होठों की नमी भी खत्म हो जाती है जिस कारण हमारे होठ और स्किन फटने लगते हैं.

प्रश्न 7: छिपकली कितने प्रकार की होती है?

उत्तर: वर्तमान में 4675 से अधिक छिपकली की प्रजातियां है जिनमें इगवाना, गिरगिट, गीला राक्षस आदि शामिल है.

प्रश्न 8: मोमबत्ती का आविष्कार सबसे पहले किसने किया?

उत्तर: मोमबत्ती का निर्माण चीन में हुआ था तब उसे व्हेल की चर्बी से बनाया जाता था उसके बाद यूरोप में प्राकृतिक वासा, तेल और मोम से इसका निर्माण किया जाने लगा.

प्रश्न 9: किन्नर यानी हिजड़ा क्या होता है?

उत्तर: माना कि ऐसी जाती को किन्नर या या हिजड़ा कहते हैं जो लैंगिक रूप ना ही पुरुष होते हैं ना ही स्त्री होते हैं यह जाति के लोग माता पिता नहीं बन पिता नहीं बन सकते क्योंकि उनका प्रजनन अंग पूरी तरह से विकसित नहीं होता है.

प्रश्न 10: पीतल के बर्तन में खट्टे पदार्थ क्यों नहीं रखना चाहिए?

उत्तर: दही और खट्टे पदार्थों में अम्ल होता होता है और जब यह अम्ल धातु के साथ क्रिया करते हैं तो विषैला यौगिक का निर्माण करते हैं जो हमारे शरीर के लिए हानिकारक है इसलिए पीतल और तांबे के बर्तन में खट्टे पदार्थ नहीं रखते हैं.

हिंदी में General Knowledge पढ़ने के लिए "Viral GK in Hindi" को Subscribe or Follow करें.


प्रश्न 12: स्मार्ट वॉच का आविष्कार किसने किया?

उत्तर: Pioneer के अविष्कारक स्टीव मेन ने 1998 में सबसे पहले लिनक्स स्मार्ट वाच डिजाइन और विकसित किया था.

प्रश्न 13: पोस्टमार्टम क्यों किया जाता है?

उत्तर: पोस्टमार्टम एक्जामिनेशन एक विशिष्ट प्रकार की शल्य प्रक्रिया है ताकि पता चल सके कि मृत्यु किन करणो से और किस तरीके से हुई है.

प्रश्न 14: किसी इंसान को खून की आवश्यकता पड़ने पर क्या जानवर का खून इस्तेमाल किया जा सकता है?

उत्तर: सही जवाब, जी नहीं जानवर का खून चढ़ाने से इंसान के शरीर में इन्फेक्शन और अन्य बीमारियां फैलने का खतरा होता है. इसकी वजह से इंसान की मौत भी हो सकती है इसलिए जानवरों का खून इंसान को नहीं चढ़ाया जा सकता है.

प्रश्न 15: कौन से देश में ड्राइविंग सीट लेफ्ट साइड में होती है?

उत्तर: सही जवाब अधिकतर देशों में ड्राइविंग सीट राइट साइड में ही होती है लेकिन यूरोप में आयरलैंड, माल्टा, यूनाइटेड किंगडम आदि देशों में लेफ्ट साइड में ड्राइविंग सीट होती है.

प्रश्न 16: इंसान कितने दिनों तक बिना खाए पिये कितने दिनों तक जीवित रह सकता है?

उत्तर: सही जवाब एक तंदुरुस्त व्यक्ति बिना खाए 21 दिनों तक जीवित रह सकता है बिना पानी के सिर्फ 3 दिन तक यह शरीर की प्रतिकारक शक्ति और मौजूदा हालात के अनुसार यह अवधि अलग-अलग भी हो सकती है.

Viral GK in Hindi is a Platform that Provide You All Types GK in Hindi.


प्रश्न 17: साधु संत वर्षों तक तपस्या कैसे कर पाते थे?

उत्तर: सही जवाब साधु संत कड़ी साधना से काल पर विजय प्राप्त करते थे जब मनुष्य का मस्तिष्क शून्य हो जाता है तो यह काल से परे हो जाता है फिर उसके लिए समय कैसे बीतता है उसे पता नहीं चलता मस्तिष्क शून्य होते ही समय रुक जाने का सबसे सटीक उदाहरण बेहोशी है.

प्रश्न 18: विश्व का मानचित्र (MAP) सबसे पहले किसने बनाया था और कब?

उत्तर: सबसे पहले यूनान (Greek) के एनेक्सिमैंडर ने 550 BCE वर्ल्ड मैप बनाया था. एनेक्सिमैंडर ने जो मैप बनाया था उसके पीछे उनका यह मानना था कि दुनिया Cylinder के आकार की है.

प्रश्न 19: हमारे शरीर में 70% पानी होता है तो चोट लगने पर खून क्यों निकलता है पानी क्यों नहीं?

उत्तर: अधिकतर पानी हमारी कोशिकाओं के अंदर बंद होता है जो उन कोशिकाओं को कार्य करने के लिए सही वातावरण प्रदान करता है इसी तरह से रक्त वाहिकाओं के भीतर रक्त बंद होता है इसीलिए चोट लगने पर पानी नहीं निकलता.

प्रश्न 20: नशे की लत कैसे लगती है?

उत्तर: सही जवाब नशे की लत लगने के कारण कुछ इस प्रकार है.
1: देखा देखी में नशा करना.
2: दूसरों को दिखाने के लिए नशा करना.
3: कैरियर और प्यार में असफल होने की वजह से.
4: घर में रोज रोज ककराहट के कारण.
5: माँ बाप द्वारा अपने बच्चों के पीछे ध्यान न देना और सही संस्कार न देना आदि कारणों से लत लग सकती है.

प्रश्न 21: कियारा आडवाणी का रीयल नाम क्या है?

उत्तर: कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया आडवाणी है और इनका जन्म 31 जुलाई 1992 में हुआ था.

प्रश्न 22: 2050 में भारत में टेक्नोलॉजी कैसी होगी?

उत्तर: 2050 तक लगभग 50% नौकरियां खत्म हो जाएगी क्योंकि कई जगह रोबोट की रिक्रूटमेंट हो चुकी होगी 2050 में ज्यादा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले यंत्र हम यूज कर रहे होंगे जिनमें मोबाईल और दूसरे गैजेट्स आज के मुकाबले ज्यादा एडवांस हो जाएंगे और हमें वर्चुअल रियालिटी का अनुभव करवाएंगे.

प्रश्न 23: क्या कोरोना वायरस (COVID-19) से बचने के लिए मास्क जरूरी है?

उत्तर: सही जवाब स्वास्थ्य विशेषज्ञ यह दावा कर रहे हैं की हेल्थ केयर वर्कर्स को ही यह मास्क पहनना जरूरी है इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति को भी मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है चूंकि मास्क से पूरी तरह बचाओ नहीं है इसलिए सामान्य लोग मास्क से ज्यादा साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान दें तो बेहतर रहेगा.

प्रश्न 24: क्या फांसी की सजा रोकी जा सकती है?

उत्तर: धारा 354 (5) में लिखा है जब किसी व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई जाती है तो उस व्यक्ति को तब तक गर्दन से लटका दिया जाये कि व्यक्ति जब तक मर नहीं जाता. भारत में आखिरी बार फांसी 20 मार्च 2020 को निर्भया के हत्यारों को मिली थी.

प्रश्न 25: क्या चुंबन (Kiss) करने से कोई बीमारी होती है?

उत्तर: चुंबन करने से बैक्टीरिया का ट्रांसफर, गोनोरिया, सिफिलिस जैसी सेक्शुअल ट्रांसमिटिड बिमारियाँ फैल सकती है. अगर किसी के मसूड़ों या दातों में समस्या है तो कैविटीज भी फैल सकती है.

Post a Comment

0 Comments