Today Current Affairs In Hindi : 3 April 2020 Current Affairs Question And Answers
भारत और विदेश से संबंधित हिंदी करेंट अफेयर्स 2020 प्रश्नोत्तरी, हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर 2020. आने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रतिदिन के हिंदी करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है जो आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी. 3 April 2020 Current Affairs के बारे में यदि आपका कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिये हम तक पहुँचाएं.
Viral GK In Hindi is Provide You Latest Current Affairs 2020 in Hindi, Today Current Affairs, Daily Current Affairs in Hindi, Insights Daily Current Affairs, Insights Current Affairs, Monthly Current Affairs for All Competitive Exams.
करेंट अफेयर्स (Current Affairs) एक पंक्ति में: 03 अप्रैल 2020 Current Affairs.
1: जिस राज्य के प्रसिद्ध लोकनाट्य यक्षगान की 900 से अधिक लिपियों (Script) को डिजिटलीकरण करके सार्वजनिक कर दिया गया- कर्नाटक
2: इज़राइल के हिलेल फुरस्टेनबर्ग और रूस के अमेरिकी ग्रेगरी मारगुलिस को वर्ष 2020 के लिए जिस प्रतिष्ठित पुरस्कार का विजेता चुना गया है- एबेल पुरस्कार
3: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और जिस देश के मध्य प्रत्यर्पण संधि (Extradition Treaty) पर हस्ताक्षर को मंज़ूरी प्रदान की है- बेल्जियम
4: वह अंतराष्ट्रीय संस्था जिसने भारत की आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता जताई है- इंटरनेशनल मोनेटरी फण्ड (IMF)
Today Current Affairs 2020 in Hindi | आज का करेंट अफेयर्स 2020.
5: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा गठित राष्ट्रीय कार्यबल द्वारा कोरोना वायरस के लिए जिस दवा की सिफारिश की गयी है- हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन
6: केंद्र सरकार ने देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये नीति आयोग के जिस सदस्यक की अध्यक्षता में स्वाेस्य्रो विशेषज्ञों की 21 सदस्यों वाली एक उच्चयस्ततरीय तकनीकी समिति का गठन किया है- डॉ. वी के पॉल
7: वह भारतीय संस्थान जिसके वैज्ञानिकों ने COVID-19 की जांच के लिए 'Probe-Free Detection Assay' नामक तकनीक विकसित की है- आईआईटी दिल्ली
Insights Current Affairs in Hindi 2020.
8: रिलायंस फाउंडेशन द्वारा भारत का पहला COVID- 19 सेंटर जिस अस्पताल में बनाया गया है- सेवन हिल्स अस्पताल
9: हाल ही में जारी किये गये विश्व खुशहाली सूचकांक में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ है- 144वां
10: भारत के जिस पर्वतारोही ने सातों महाद्वीपों में सबसे ऊँचे ज्वालामुखी पर चढ़ाई करने वाले पहले भारतीय बनने का रिकॉर्ड बनाया है- सत्यरूप सिद्धांत
0 Comments