Today Current Affairs In Hindi : 1 April 2020 Question And Answers.
भारत और विदेश से संबंधित हिंदी करेंट अफेयर्स 2020 प्रश्नोत्तरी, हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर 2020. आने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रतिदिन के हिंदी करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है जो आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी. 1 April 2020 Current Affairs के बारे में यदि आपका कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिये हम तक पहुँचाएं.
Viral GK In Hindi is Provide You Latest Current Affairs 2020 in Hindi, Today Current Affairs, Daily Current Affairs in Hindi, Insights Daily Current Affairs, Insights Current Affairs, Monthly Current Affairs for All Competitive Exams.
करेंट अफेयर्स (Current Affairs) एक पंक्ति में: 01 अप्रैल 2020
1: हाल ही में शोधकर्त्ताओं ने जिस देश के मिगुशा में पाए गए एक प्राचीन जीवाश्म के विश्लेषण के आधार पर पता लगाया कि मानव हाथों का विकास किस प्रकार हुआ है- कनाडा
2: हाल ही में जिस संस्था ने COVID- 19 के गंभीर रूप से बीमार रोगियों के इलाज के लिये रक्त प्लाज़्मा का उपयोग करने को मंज़ूरी प्रदान की है- US Food and Drug Administration
3: इंडिया रेटिंग्स ने 2020-21 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के अनुमान को जितने प्रतिशत तक घटा दिया है- 3.6 प्रतिशत
4: हाल ही में जिस देश के हास्य अभिनेता केन शिमुरा का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया- जापान
5: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कोरोना वायरस की इस महामारी से लड़ने के लिए पीएम केयर फंड में जितने करोड़ देने की घोषणा की है- 500 करोड़
6: वह राज्य सरकार जिसने देशभर में लॉकडाउन के दौरान आवश्ययक सेवाओं की डिलीवरी में लगे प्रत्येेक व्य्क्ति को ई-पास जारी करने के लिए एक मोबाइल ऐप PRAGYAAM शुरू किया है- झारखंड
7: एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भारतीय ढांचागत क्षेत्र के लिए जितने करोड़ डॉलर के निवेश की घोषणा की है- दस करोड़ डॉलर
8: कोरोना वायरस के चलते स्थगित हुआ टोक्यो ओलंपिक्स 2020 अब अगले साल जिस तारीख से जिस तारीख के बीच आयोजित कराया जाएगा- 23 जुलाई से 08 अगस्त
9: वह देश जिसकी वायु सेना ने 30 अप्रैल से अलास्का में आयोजित होने वाले अपने प्रमुख बहुपक्षीय हवाई अभ्यास, रेड फ्लैग (Red Flag) के चरण-1 को रद्द कर दिया है- अमेरिकी वायु सेना
10: हाल ही में G- 20 समूह के देशों द्वारा COVID- 19 महामारी से निपटने तथा अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की दिशा में ‘G- 20 वर्चुअल समिट’ का आयोजन जिस देश की अध्यक्षता में किया गया- सऊदी अरब
0 Comments