Today Current Affairs In Hindi PDF Download: 26 April 2020 Current Affairs Question And Answers.


भारत और विदेश से संबंधित हिंदी करेंट अफेयर्स (Current Affairs) एक पंक्ति में 2020 प्रश्नोत्तरी, आने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रतिदिन के हिंदी करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है जो आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी। 26 April 2020 Current Affairs के बारे में यदि आपका कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिये हम तक पहुँचाएं।

26 April 2020 Current Affairs in Hindi PDF Download - करेंट अफेयर्स


सरकारी परीक्षाओं में Current Affairs, एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसे सभी सरकारी परीक्षाओं में पूछा जाता है। आप इस विषय में आसानी से अच्छा स्कोर कर सकते हैं क्योंकि इन प्रश्नों का उत्तर हम बहुत ही कम समय में दे सकते हैं। किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए सभी विषयों में पकड़ बनानी आवश्यक है। Current Affairs मुख्य रूप से UPSC, IBPS PO, IBPS SO, SSC CGL, SSC CHSL, रेलवे परीक्षा में पूछा जाता है। हिंदी माध्यम से तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए यहाँ Viral GK in Hindi करेंट अफेयर्स हिंदी एक पंक्ति (Current Affairs in hindi) में उपलब्ध करवाता है। जिससे आपको प्रश्नों को समझने में समस्या न हो।

26 अप्रैल 2020 करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 26 April 2020 Current Affairs One Liners in Hindi. 


1. कोरोनावायरस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका ने आगामी जितने दिनों के लिये अप्रवासन (Immigration) पर रोक लगाने का निर्णय लिया है- 60 दिन

2. COVID-19 की स्थिति के मद्देनज़र केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने हाल ही में बताया कि प्रत्येक रक्त समूह के वर्तमान भंडार की रियल टाइम स्थिति की निगरानी के लिये जिस ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग किया जा रहा है- ई-रक्तकोष

3. अंग्रेजी भाषा दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 23 अप्रैल

4. हाल ही में जिस खिलाड़ी को विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के 'आई एम बैडमिंटन' जागरुकता अभियान के लिए एबेंस्डर चुना गया है- पीवी सिंधु

5. सुप्रीम कोर्ट ने जिस राज्य के अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में एसटी उम्मीदवारों के लिए 100 फीसदी आरक्षण प्रदान करने के आदेश को निरस्त किया- आंध्र प्रदेश

6. वह राज्य सरकार जिसने कोरोना वायरस के मद्देनज़र सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, जर्दा, सुपारी, हुक्का, ई-हुक्का, ई-सिगरेट समेत सभी तंबाकू पदार्थों के उपयोग और बिक्री पर रोक लगा दी है- झारखण्ड

7. वह संस्था जिसके अनुसार कोविड-19 की वजह से आर्थिक क्षेत्र में आई गिरावट इस वर्ष में दुनिया में तीव्र खाद्य असुरक्षा का सामना करने वाले लोगों की संख्या लगभग दोगुनी हो सकती है- संयुक्त राष्ट्र

8. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने COVID-19 महामारी के दौरान संचार का प्रत्यक्ष चैनल स्थापित करने के लिये जिस परस्पर संवादात्मक प्लेटफॉर्म की शुरुआत की- COVID इंडिया सेवा

9. भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस, जिस देश का पहला पूर्ण डिजिटल बैंक लॉन्च करेगी- इज़रायल

10. केंद्र सरकार ने देशभर में स्वास्थ्यकर्मियों पर हो रहे हमलों के मद्देनजर हाल ही में एक अध्यादेश जारी किया, जिसके तहत अब दोषियों को जितने साल तक की सजा हो सकती है- सात साल

11. केंद्र सरकार ने कोविड- 19 महामारी के कारण सरकार के खजाने पर बढ़ते दबाव के चलते एक जनवरी 2020 से लेकर जिस तारीख के बीच दिए जाने वाले महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की किस्तों के भुगतान पर रोक लगाने का फैसला किया है- एक जुलाई 2021

12. भारत वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स-2020 में जितने स्थान पर है- 142

13. हाल ही में जिस देश ने कोरोना महामारी और अमेरिका के साथ व्यापक तनाव के बीच अपने एक उपग्रह ‘नूर’ का प्रक्षेपण किया- ईरान

14. वह राज्य जिसके एक महिला नवप्रर्वतक डी वासिनी बाई ने ‘क्रॉस-पॉलिनेशन’ के ज़रिये अत्यनधिक बाज़ार मूल्यम वाले फूल एंथुरियम की दस किस्मों को विकसित किया है- केरल

15. विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 23 अप्रैल

16. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस जिस दिन मनाया जाता है- 24 अप्रैल

17. हाल ही में जिस देश ने आर्कटिक क्षेत्र में रूसी और चीनी प्रभाव को कम करने के लिए ग्रीनलैंड को 92 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की- अमेरिका

18. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच राज्य में रिपोर्टिंग करने वाले सभी पत्रकारों को जितने लाख रुपये का बीमा देगी- 10 लाख रुपये

19. फिच रेटिंग्स ने कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू किए गए लॉकडाउन का हवाला देते हुए 2020-21 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है- 0.8 प्रतिशत

20. चीन ने हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के लिये जितने करोड़ डॉलर के अतिरिक्त अनुदान की घोषणा की- तीन करोड़ डॉलर

21. केंद्रीय वित्त मंत्री ने 20 अप्रैल 2020 को नई दिल्ली में वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिस बैंक के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 5वीं वार्षिक बैठक में भाग लिया- न्यू डेवलपमेंट बैंक

22. हाल ही में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने विदेशी निवेश से जुड़े संरक्षक बैंकों को जिस देश से आने वाले विदेशी निवेश की निगरानी में वृद्धि करने को कहा है- चीन

23. हाल ही में जिस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री COVID-19 योद्धा कल्याण योजना लॉन्च की है- मध्य प्रदेश

24. भारतीय बैडमिंटन संघ और भारतीय खेल प्राधिकरण ने संयुक्त तौर पर 20 अप्रैल 2020 को जिस के नेतृत्व में ऑनलाइन कोच विकास कार्यक्रम की शुरुआत की है- पुलेला गोपीचंद

25. वह राज्य सरकार जिसने मानसून से पहले राज्य में जल निकायों को गहरा करने के लिए ‘सुजलाम सुफलाम जलसंचय अभियान’ के तीसरे संस्करण की शुरुआत की- गुजरात

26 April 2020 Current Affairs in Hindi PDF File Download here. 


26 April 2020 Current Affairs in Hindi PDF Download - करेंट अफेयर्स

Viral GK In Hindi is Provide You Latest Current Affairs 2020 in Hindi, Today Current Affairs in Hindi PDF Download, Daily Current Affairs in Hindi, Insights Daily Current Affairs, Insights Current Affairs, Monthly Current Affairs for All Competitive Exams.


बीते कल के करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी पढ़ें: Most Important Current Affairs One liners in Hindi.