Today Current Affairs In Hindi : 7 April 2020 Current Affairs Question And Answers.


भारत और विदेश से संबंधित हिंदी करेंट अफेयर्स 2020 प्रश्नोत्तरी, हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर 2020. आने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रतिदिन के हिंदी करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है जो आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी. 7 April 2020 Current Affairs  के बारे में यदि आपका कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिये हम तक पहुँचाएं.

7 April 2020 Current Affairs in Hindi | 7 अप्रैल 2020 करेंट अफेयर्स - Viral GK in Hindi


Viral GK In Hindi is Provide You Latest Current Affairs 2020 in Hindi, Today Current Affairs, Daily Current Affairs in Hindi, Insights Daily Current Affairs, Insights Current Affairs, Monthly Current Affairs for All Competitive Exams.

Part 1 करेंट अफेयर्स (Current Affairs) एक पंक्ति में: 07 अप्रैल 2020 Current Affairs


1: हाल ही में केंद्र सरकार ने COVID-19 के मामलों को ट्रैक करने हेतु जिस नाम से एक एप लॉन्च किया है- आरोग्य सेतु

2: वह संस्था जिसके मुताबिक, कोरोनावायरस (COVID-19) महामारी के कारण वर्ष 2020 में वैश्विक अर्थव्यवस्था तकरीबन एक प्रतिशत तक कम हो सकती है- संयुक्त राष्ट्र

3: हाल ही में कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने COVID-19 की वजह से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनज़र जिस पोर्टल में संशोधन किया है- ई-नाम

4: वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में यूनिसेफ के साथ मिलकर ‘मो प्रतिवा’ कार्यक्रम शुरू किया है- ओडिशा

5: हाल ही में जिस दिवंगत खिलाड़ी को अमेरिका में नाइस्मिथ मेमोरियल बास्केटबॉल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया- कोबे ब्रायंट

यह भी पढ़ें: 

Part 2: 7 April 2020 Current Affairs in Hindi.


6: फीफा ने हाल ही में जिस देश में होने वाले अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया है- भारत

7: वह देश जो एशियाई युवा खेल 2021 की मेजबानी करेगा- चीन

8: भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया विश्व कुश्ती चैंपियनशिप की नवीनतम रैंकिंग में जितने स्थान पर बरकरार है- दूसरा

9: जिस भाषा के मशहूर संगीतकार एमके अर्जुन का हाल ही में कोची के पल्लुरूथी में स्थित आवास पर निधन हो गया- मलयालम

10: सुप्रीम कोर्ट द्वारा 13 जनवरी 2020 को दिये गए आदेश के बाद जिस शहर में 14 बड़ी निर्माण परियोजना स्थलों पर एंटी-स्मॉग गन (Anti-smog Gun) उपकरण लगाए गए हैं- दिल्ली


बीते कल के करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी पढ़ें: