Today Current Affairs In Hindi : 4 April 2020 Current Affairs Question And Answers.
भारत और विदेश से संबंधित हिंदी करेंट अफेयर्स 2020 प्रश्नोत्तरी, हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर 2020. आने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रतिदिन के हिंदी करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है जो आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी. 4 April 2020 Current Affairs के बारे में यदि आपका कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिये हम तक पहुँचाएं.
Viral GK In Hindi is Provide You Latest Current Affairs 2020 in Hindi, Today Current Affairs, Daily Current Affairs in Hindi, Insights Daily Current Affairs, Insights Current Affairs, Monthly Current Affairs for All Competitive Exams.
करेंट अफेयर्स (Current Affairs) एक पंक्ति में: 04 अप्रैल 2020 Current Affairs
1: वह राज्य सरकार जिसने कोविड-19 के 400 से अधिक मामले सामने आने के बाद वायरस के खिलाफ लड़ाई तेज करते हुए एक ऐसी ऑनलाइन पहल शुरू की है, जिससे लोग घर बैठे स्वयं कोरोना वायरस के लक्षणों के आधार पर जांच कर सकते हैं- महाराष्ट्र
2: एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने हाल ही में अनुमान जताया है कि वित्त वर्ष 2021 में भारत की आर्थिक विकास दर घटकर जितने फीसदी रह सकती है- चार फीसदी
3: केंद्रीय वित्त मंत्रालय के आँकड़ों के अनुसार, मार्च 2019 की तुलना में मार्च 2020 के सकल जीएसटी राजस्व (Gross GST Revenue) में जितने प्रतिशत की कमी दर्ज की गई- 8 प्रतिशत
4: भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, COVID-19 की जितने अर्द्ध उप प्रजातियाँ भारत में प्रसारित हो रही हैं- तीन
Daily Current Affairs in Hindi 2020.
5: जिस राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय द्वारा दिये गए निर्देशों के आधार पर नवरत्नालु पेदलंदरिकी इलू कार्यक्रम (Navaratnalu-Pedalandariki Illu Programme) के दिशा-निर्देशों में संशोधन किया है- आंध्र प्रदेश
6: जिस राज्य सरकार ने COVID-19 रोगियों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की आवश्यकता को पूरा करने हेतु भारतीय नौसेना, विशाखापत्तनम द्वारा विकसित मल्टी-फीड ऑक्सीजन मैनीफोल्ड को खरीदने का निर्णय लिया है- आंध्र प्रदेश
7: हाल ही में जिस संस्था ने देश में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अत्याधुनिक मास्क, सैनिटाइजर से लेकर 'बायो सूट' तैयार किया है- डीआरडीओ (DRDO)
8: केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार महिलाओं के जनधन खाते में तीन महीने तक हर महीने जितने रुपये की राशि मदद में दी जाएगी- 500 रुपये
9: वह संस्था जिसने कोरोना वायरस से निपटने में 25 देशों की मदद के लिए 14,448 करोड़ का आपात फंड जारी करने की अनुमति दी है- विश्व बैंक
10: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवारी की दावेदारी में आगे चल रहे जो बाइडेन ने कहा कि कोरोना वायरस संकट का सामना कर रहे जिस देश को प्रतिबंधों से राहत दी जाए- ईरान
0 Comments